खिजरी विधानसभा क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक की पत्नी ने किया

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग राज्य सम्पोषित योजनान्तर्गत स्वीकृत दशमाई चौक से चाँद सिलादोन भाया अल्बर्ट नगर तक पथ (लम्बाई 3.425 किमी) का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप की धर्मपत्नी श्रीमती रिया तिर्की ने किया। उनके साथ जिला परिषद सदस्य श्रीमती रीता होरो, प्रखंड प्रमुख नामकुम आशा कच्छप, मुखिया हरदाग पंचायत नीलमणि तिर्की तथा पंचायत समिति सदस्य सज्जाद आलम के उपस्थिति थे। मौके पर विधायक पत्नी ने कहा कि खिजरी विधान सभा क्षेत्र में सभी पथ को मुख्य पथ से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। पथ की गुणवत्ता की देखभाल सभी को करना है पथ गुणवत्तापूर्ण बने तथा जन उपयोगी बने। इस पथ की मरम्मती की मांग बर्षो से की जा रही थी। आज आपके विधायक राजेश कच्छप जी के अनुशंसा पर राज्य के गठबंधन हेमन्त सोरेन की सरकार ने स्वीकृत हुई है। आगे भी इस तरह की जरूरतमंद पथ को स्वीकृत कराने की प्रयास की जायेगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, लाल मोहीतनाथ शाहदेव, माधो कच्छप, अस्फाक आलम, जफर इमाम, मनोज कच्छप पाहन पुजारी, जीता कच्छप मुखिया डूंगरी पंचायत, मंगरा कच्छप पंचायत समिति सदस्य डूंगरी, तेलोस्फोर मिंज, रेमिश तिर्की, करण मुंडा, बिरसा कच्छप, ब्रिश लकड़ा, अलबर्ट तिग्गा, फुलजेंस तिग्गा, अनिल खलखो, विनय नायक, बेंजामिन होरा, मुख्तार खान, मांगा तिर्की, मोयलेन खलखो, एरेन कुजूर, रमीज अंसारी, सैफ अंसारी, मौलाना ऐनुल, रेजाउल्लाह अंसारी, जहांगीर आलम, तैयब अली, अख़्तर हुसैन, इदरीश अंसारी, खालिक खान, समूल अंसारी,नफीस अंसारी, रियाज़ अंसारी, पंचु तिर्की, दिनेश चंद्र प्रमाणिक आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *