26 जनवरी को झंडोत्तोलन की तैयारियों पर प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक
खूंटी: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रमुख और उप प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर मुरहू प्रखंड कार्यालय सहित पूरे क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया जाएगा। यही नहीं प्रखंड क्षेत्र के लोगों को और स्कूली बच्चों को इस महापर्व में शामिल किया जाएगा। बैठक में पंचायत समिति सदस्य, बीडीओ सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य, बैंक के अधिकारी और मुरहू गांव से अर्जुन , धर्मेंद्र तिवारी , सुरेश प्रसाद , महेश चौधरी , बबलू खान ने इस वर्ष कार्यक्रम को भव्यता और बड़े आकार देने के लिए अपना विचार रखा।

