घायल युवक को पत्रकार ने बहरमपुर जाकर रक्तदान कर बचाई जान

पाकुड़: सत्य सनातन संस्था पाकुड़ के आह्रान पर वरिष्ठ पत्रकार – चन्दन रक्षित ने बहरमपुर में मेडिकल अस्पताल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक अस्पताल में रक्तदान कर जान बचाया है। संस्था के सयुक्त सचिव अजय भगत ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान अपने करतब दिखाने के क्रम में चक्र बलरामपुर निवासी युवक सूरज भगत के हाथ का नस कट गया था। आनन – फानन में उसे पाकुड़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। बहरमपुर के गीताराम अस्पताल में परिजनों ने युवक सूरज को भर्ती कराया है। नस कटने से युवक का काफी रक्त बर्बाद हो गया था। युवक के शरीर मे रक्त के कमी को देखते हुए चिकित्सकों ने रक्त उपलब्ध करने की बात परिजनों से कही। परिजनों ने रक्त के लिए संस्था के सदस्यों से सहयोग की अपील की । संस्था ने रक्त के के लिए काफी लोगो से सहयोग मांगा, पर रक्त समूह दुर्लभ होने के कारण, रक्त मिल पाना कठिन हो रहा था, उसी कर्म में संस्था ने रक्त के लिए पत्रकार चंदन रक्षित से रक्त देने की सूचना दी। सूचना पर पत्रकार ने अपने निजी खर्च से पश्चिम बंगाल के बहरमपुर पहुंचकर रक्तदान किया। रक्त उपलब्ध होने के बाद युवक सूरज की स्थिति अभी खतरे से बाहर हैं । फिलहाल युवक अभी आईसीयू में भर्ती है। संस्था युवक सूरज भगत के मदद के लिए आगे भी खड़ी रहेगी । वही पत्रकार चंदन रक्षित ने बताया कि रक्तदान कर किसी का जान बचाने मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह मेरा तीसरी बार रक्तदान है। आगे भी जरूरत पड़ने पर में निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *