सरस्वती विद्या मंदिर में मातृ गोष्ठी का आयोजन
गणादेश ब्यूरो
भागलपुर: जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित कामाख्या-सत्यनारायण सरस्वती विद्या मंदिर पोठिया में शुक्रवार को मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने किया। मुख्य अतिथि मध्य विद्यालय रमासी से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका जाह्नवी शर्मा ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बालकों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए उपस्थित माताओं से आग्रह किया कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से बालक स्वस्थ हो, इसकी जिम्मेदारी हम सबों की है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता रासबिहारी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालकों पर किसी भी कार्य के प्रति दबाव न बनाएं, बालक कोरा कागज के समान होता है, इसका मार्गदर्शन सही से हो, इसमें मुख्य भूमिका मां की होती है, आचार्य की मर्यादित वाणी सुनकर बच्चे सीखते है; शिक्षा, ज्ञान रूपी दीपक है जो स्वयं प्रकाशित होकर दूसरे को भी रोशनी प्रदान करता है। भैया-बहनों ने अपने मधुर स्वर में गीत गाकर सबका मन मोह लिया। बहन सृष्टि, श्वेता, वैष्णवी व अंचल ने आगंतुक अतिथियों से दीप प्रज्वलित करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का सम्मान माताओं के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने माताओं के प्रश्नों का उत्तर देकर शंका समाधान किया और आग्रह किया कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति हो और विद्यालय के संपर्क में रहें। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया, मंच संचालन आचार्य संजय कुमार मंडल एवं अतिथि परिचय चंद्रदेव कुमार ने किया।

