डीसी शशि रंजन ने किया अटल मुहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन

खूंटी: जिला प्रशासन की पहल पर जिला अंतर्गत चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि मरीजों को चिकित्सीय उपचार हेतु उचित सुविधा मुहैया कराया जाय। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन ने खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के खूंटी टोली में अटल मुहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। उद्घाटन नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत व अन्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अटल क्लीनिक के सफल संचालन से स्थानीय स्तर पर सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। शहरी प्रक्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए वंचित निर्धन एवं गरीब परिवार के लोगों को स्वास्थ्य सेवाऐं मिल सके। बाल स्वास्थ्य / वैकल्पिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए की गयी इस पहल के अन्तर्गत टीकाकरण, ए०एन०सी० तथा गैर संचारी रोग अन्तर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा तीन सामान्य प्रकार के कैंसर (मौखिक, स्तन एवं ग्रीवा) की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है। भविष्य में अन्य सुविधाओं को इस योजना में जोड़ा जा सकेगा।
मुहल्ला क्लीनिक में वर्तमान में निम्नांकित सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं :-

(क) ओ०पी०डी०

(2) टीकाकरण सेवाएँ

(ग) पूर्व प्रसव तथा प्रसवोत्तर देख-भाल

(घ) परिवार नियोजन परामर्श और गर्भनिरोधक सेवाएँ

(ङ) ऐनिमिया और अन्य गैर संचारी रोग अन्तर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा तीन सामान्य प्रकार के कैंसर ( मौखिक, स्तन एवं ग्रीवा) की तीव्र सरल बीमारियों का उपचार।

(च) यूनिवर्सल स्क्रीनिंग

(छ) टी०बी० और मलेरिया का पता लगाने के लिए बलगम एवं रक्त धब्बा संग्रह

(ज) स्वास्थ्य संवर्धन गतिविधियाँ ।

मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना, आवश्यक मशीन एवं उपकरण, चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों की व्यवस्था की जा चुकी है।
मुहल्ला क्लीनिक के परिचालन का समय सामान्यतया सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे पूर्वाह्न तक होगा। इन क्लीनिकों में सामान्य ओ०पी०डी० सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। मुहल्ला क्लीनिक का उपयोग सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग, प्रतिरक्षण (टीकाकरण) के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम संचालन करने हेतु भी किया जाएगा। साथ ही निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से लोगो को सुविधा मिलेगी। इस सेंटर पर सारी सुविधा सरकारी अस्पताल की तरह होगी, स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज के साथ निःशुल्क दवा दी जाएगी। उपायुक्त ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स के तहत आने वाले सभी मानकों का अनुपालन करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस सेंटर्स पर मरीजों को निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स की स्थापना लोगों तक समग्र स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने और बीमारियों से बचाव के मकसद से की जा रही है। हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स को शहरी इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड कर बनाया जा रहा है। ताकि आमजनों के स्वास्थ्य को लेकर हर तरह की सुविधा मुहैया कराया जा सकें।

अपग्रेडेड बीएलएस एंबुलेंस का उद्घाटन, उपायुक्त ने व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की

इसी क्रम में आज जिले में एक और अपग्रेडेड बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की शुरुआत की गई। एम्बुलेंस के संचालन से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचने में सहायता हो सकेगी। इसमें मुख्य रूप से बहुत गंभीर रूप से बीमार मरीजों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को लाभ मिल सकेगा।

एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचने के दौरान भी मरीजों की सहायता के लिए आवश्यक तकनीकी उपकरण व योग्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे जो मरीज का पूरी तरह ध्यान रख सकेंगे।

बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को आमतौर पर बीएलएस एम्बुलेंस के रूप में जाना जाता है और यह रोगी को बुनियादी जीवन समर्थन प्रदान करती है। एक विशिष्ट बुनियादी जीवन समर्थन एम्बुलेंस नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है, जैसे कि एक स्वचालित बाहरी डीफिब्रिलेटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग उपकरण, पल्स ऑक्सीमेट्री और ऑक्सीजन वितरण सेवाएं।

सेंट्रलाइज्ड पैथ लैब में विभिन्न प्रकार की जांच की व्यवस्था

सदर अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड पैथ लैब का उद्घाटन किया गया। पैथ लैब में विभिन्न प्रकार की जांच की जायेगी। इसमें हेमेटोलॉजी, सीरोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री (SGPT, SGOT, सीरम प्रोटीन, ग्लोबुलिन, A:G रेशियो), लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, यूरिया, लिपिड प्रोफाइल,यूरीन एनेलिसिस शामिल है। इस माध्यम से सुगम रूप से हेमोग्लोबिन, CBC, HIV, टाइफाइड, ब्लड ग्रुपिंग, मलेरिया, सुगर व एनेमिया की जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त CBC एवं सिकल सेल अनीमिया की भी जांच सुगम रूप से की जा सकेगी। मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उचित रूप से जांच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ आमजनों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अब थाईराइड की जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

■ एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-

सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि व्यवस्थित तरीके से कार्यों को संचालित किया जा सके।
जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सेवाओं को सुगम बनाने को लेकर उपायुक्त द्वारा समय-समय पर व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

■ MCH परिसर में 100 बेड का नया अस्पताल बनाने की योजना है। खूंटी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने की दिशा में अस्पताल के उचित प्रबन्धन के साथ-साथ आवश्यक संसाधनों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *