आत्मनिर्भर भारत एवं महिला उद्यमिता पर कार्यशाला

गणादेश ब्यूरो
पटना :चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत विश्वविद्यालय के रोजगार सृजन केंद्र द्वारा “आत्मनिर्भर भारत एवं महिला उद्यमिता” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल के नेतृत्व एवं कुलसचिव ऋतु सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस राष्ट्रीय वर्कशॉप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल एवं स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वर्कशॉप में बतौर विशिष्ट अतिथि सह समन्वयक अर्चना मीणा, प्रांत समन्वयक एवं सचिव स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड राजेश गोयल, भगत फूल महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर सुदेश ने शिरकत की। स्वदेशी अभियान के तहत चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय एवं स्वदेशी जागरण मंच ने संयुक्त रूप से इस राष्ट्रीय कार्यशाला के द्वारा महिला उद्यमिता की ओर एक संयुक्त प्रयास किया ह रोजगार सृजन केंद्र इस दिशा में बेहतर कार्य कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
राष्ट्रीय कार्यशाला में डॉ सुनीता भरतवाल की पुस्तक महिला उद्यमिता का विमोचन किया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला में 47 उद्यमी महिलाओं और 28 महिला समूहों को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में उद्यम सिंह महिलाओं द्वारा हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *