आचार्य श्री ने सुदर्शन पात्र का किया उद्घाटन

पटना : श्री साई लायंस नेत्रालय में भर्ती मरीजों का उत्कृष्ट भोजनालय “सुदर्शन पात्र” एक अभूतपूर्व पहल का प्रतिनिधित्व करता है जिसका उद्देश्य आंखों की देखभाल के लिए वास्तव में रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण प्रदान करना है। दूरदर्शी व्यक्तित्व के मालिक और बेहतर नेत्र देखभाल सेवाओं के प्रबल समर्थक “आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज” द्वारा इस परिवर्तनकारी सुविधा का उद्घाटन करना हमारे लिए सम्मान की बात है। इस अवसर पर आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज ने इस योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि हम अपने आमदनी से कुछ रकम इस तरह के सामाजिक कार्यों में जरूर लगाएं लगाएं जिससे जरूरतमंद लोगों का भला हो तथा आपको संतुष्टि मिल सके। यह योजना अनवरत चलती रहे इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से हर संभव सहायता करने का वचन दिया। अशोक कुमार (सचिव – श्री साईं लायंस नेत्रालय) ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज द्वारा हमारे भर्ती मरीजों के उत्कृष्ट भोजनालय “सुदर्शन पात्र” का उद्घाटन होना, हमारे लिए सम्मान की बात है और मै बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह सुविधा हमारे सभी रोगियों को व्यापक और दयालु देखभाल प्रदान करने के प्रति हमारे समर्पण का प्रमाण है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि एक सकारात्मक एवं उत्कृष्ट भोजनालय का अनुभव हमारे रोगियों की उपचार यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है, और यह उत्कृष्ट भोजनालय “सुदर्शन पात्र” उस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। इस अवसर पर समाज के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया तथा साईं नेत्रालय के कर्मचारियों को आचार्य श्री की ओर से उपहार दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *