सम्राट चौधरी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा, यह पानी के ऊपर पुल नहीं बनाते

सीवान: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल पूर्ण होने पर आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी आज सीवान जिले के प्रवास पर थे l

आज देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के जन्म स्थल सीवान के टाउन हाल में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी का सम्मान समरोह का आयोजन किया गया l

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज सीवान में नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार को लेकर जोरदार हमला करते हुए तंज कसते हुए कहा कि इनका पुल अब पानी के ऊपर नहीं बनाता बल्कि पानी के नीचे गिर जाता है।

उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि जो महागठबंधन में शामिल हैं वे सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। एनडीए गठबंधन हमेशा भ्रष्टाचारियों से लड़ते रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का अपार जनसमर्थन, जनसैलाब मिल रहा है इससे नीतीश कुमार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार नही हैं।

सीवान में जिस तरह लोगों का अपार जनसमर्थन दिख रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि 2024 में बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को बिहार में 40 में 40 सीट देने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया था। भाजपा को खून नहीं चाहिए लेकिन आपका एक एक वोट चाहिए और भाजपा की सरकार बनने के बाद एक भी अपराधी यहां नहीं दिखेगा।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राम मंदिर बनने की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे राम लला टेंट में 500 से ज्यादा वर्षों तक रहे, लेकिन अब वे पक्का मंदिर में जाने वाले हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन में जो भी कlर सेवक एक एक ईंट लेकर अयोध्या पहुंचे थे , उन सभी कार सेवकों को रामलला का दर्शन करवाने ले जाएंगे l

इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,पूर्व मंत्री जनक राम विधायक कर्णजीत सिंह ,जिलाध्यक्ष संजय पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l
इससे पहले सीवान जाने के क्रम में अध्यक्ष श्री चौधरी ने सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया l सोनपुर और परसा बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एतिहासिक स्वागत किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *