पीएम मोदी पर पाक विदेश मंत्री की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

नई दिल्ली : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने के लिए किया। भुट्टो ने न्यूयॅार्क में एक कॅाफ्रेंस के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद अभद्र टिप्पणी की थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया। इसके अलावा भाजपा ने अपने सभी राज्य इकाइयों को कल अपने-अपने मुख्यालय में प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी प्रदेश अध्यक्षों और महासचिवों को पत्र भेजे गए है।
आज दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पाक दूतावास की ओर मार्च करने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए थे। हालांकि बेकाबू कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दी। पुलिस ने भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।
बिलावल आतंकी देश के हताश विदेश मंत्री : सूर्य
प्रदर्शन में शामिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिलावल आतंकी देश के हताश विदेश मंत्री है। उन्हें पाकिस्तान का पप्पु कहा जाता है। सूर्या ने कहा कि ‘पाकिस्तान से अधिकांश देश किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते हैं। आज पूरा विश्व मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो की हत्या आतंकियों ने की थी। बावजूद इसके बिलावल आतंकियों के साथ खड़े हैं।
बता दें कि प्रदर्शनकारी तीन मूर्ति चौक से नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने अवरोधक लगाकर पहले ही रोक दिया। प्रदर्शनकारी बिलावल भुट्टो हाय-हाय के नारे लगा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *