मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने किया पौधरोपण
खूंटी: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाये जा रहे 11,111 पौधरोपण अभियान के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने रविवार को पौधरोपण किया। अध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि मंच ने 1100 पौधे लगाने के ज़िमेदारी ली है । मंच कुछ दिन पहले से ही इसकी तैयारी में जुट गई थी और अभी तक 500 से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। आने वाले 3 से 4 दिनों में सारे पौधे लगा दिए जाएंगे ।
अध्यक्ष अंकित जैन एवं सचिव मुकुल पीपुरिया ने मंच के पूर्व सदस्य एवं समाजसेवी सुनील सरावगी एवं श्री अनिल सरावगी का धन्यवाद दिया और कहा की उनकी सहायता से ही आज मंच इस पौधारोपण के कार्यक्रम को सफल बना पाया है ।
मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष निक्की जैन, पर्यावण संयोजक प्रियंका जैन, सिमरन जैन, काजल जगनानी, शिखा पीपुरिया , अशोक जैन, प्रवीण जैन, संदीप पीपुरिया, आशीष जैन, रोशन जगनानी, राजेश मिश्रा,ज्योति पोद्दार उपस्थित थे ।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)