डीडीसी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की,दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

खूंटी:उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा छात्रों को पोशाक की उपलब्धता, विद्यालय अनुदान की उपयोगिता, ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति, यू डायस, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों/झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन एवं पठन-पाठन की स्थिति, व्यावसायिक शिक्षा के संचालन एवं बच्चों को इससे मिलने वाले लाभ, विद्यालयों में आई.सी.टी अन्तर्गत कम्प्यूटर कक्षा का संचालन तथा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु क्षेत्र भ्रमण एवं योजनाओं में अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विद्यालयों की नियमित समीक्षा करने का निदेश दिया गया। साथ ही विद्यालयों में जो भी आधारभूत संरचना क्षतिग्रस्त अवस्था में है एवं जिनकी मरम्मति कम लागत में पूर्ण हो सकती है, को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन द्वारा विद्यालयों में शपथ कार्यक्रम आयोजित करने एवं विद्यालयों के बच्चों को “हर घर जल’ ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखण्डों को दिया गया। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा कहा गया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को आवश्यक रूप से विद्यालय स्तर पर संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त होना चाहिए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डेन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *