मारवाड़ी युवा मंच ने दो दिवसीय समर कैंप का किया शुभारंभ
खूंटी: मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ रविवार को हो गया।मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका वीना शर्मा ने अपने शब्दों से बच्चों का प्रोत्साहन किया। उन्होनें बच्चों को समर कैम्प में होने वाले सभी गतिविधियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही।कैम्प का संचालन प्रियंका जैन एवं स्वाति जैन ने किया।
वहीं अध्यक्ष अंकित जैन ने कहा कि खूंटी में पहली बार समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 70 बच्चों ने भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी पेरेंट्स का धन्यवाद दिया कि उन्होंने बच्चों को मंच द्वारा आयोजित कैम्प में भेजा। उपाध्यक्ष निक्की जैन, शालिनी जैन एवं गौरव जैनने कहा कि मंच आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करते रहेगी।
कैम्प की शुरुवात मदर्स डे के उपलक्ष्य पर केक कट कर एवं म्यूजिकल चेयर पतियोगिता से किया गया। मंच की सदस्य ज्योति पोद्दार ने कार्यक्रम में बच्चों के साथ आई हुई उनकी माताओं के लिए मधुर गीत गाया।
अनिगड़ा से दुर्जन हेमरों (उम्र 12) ने अपनी नृत्य प्रतिभा से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बच्चों को योगा, बेसिक्स ऑफ हॉकी, चाइनीज व्हिस्पर, रेसिन आर्ट, क्ले आर्ट, मॉकटेल मेकिंग, डांस, इंडोर गेम्स इत्यादि सिखाया गया।
आखिर में अल्पाहार कर के बच्चे घर चले गए।

