आम्रेश्वर धाम मंदिर परिसर में मारवाड़ी युवा मंच ने भक्तों के बीच चाय वितरण किया
खूंटी: श्रावणी मास के तीसरे सोमवारी पर बाबा आम्रेश्वर धाम में हजारों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।बाबा का जलाभिषेक के लिए रविवार रात से ही काफी संख्या में शिव भक्त धाम परिसर में शरण लिए हुए थे।
इस दौरान धाम प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने भक्तों के बीच चाय का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत कमेटी द्वारा साथ में पूजा अर्चना कर चाय वितरण शुरू किया गया। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए जा रहे चाय वितरण को जब राजस्थान के चूरु ज़िले से आए मंदिर दर्शन करने एक बुजुर्ग व्यक्ति ने देखा तो आकर मंच की तारीफ़ की और उन्होंने दान स्वरूप ₹200/- इस नेक कार्य के लिए दिए। कार्यक्रम में मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीपाल जैन, पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, प्रवीण जैन ने आकर मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पिपुरिया, गौरव जैन, आशीष पिपुरिया, आशीष अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, विशाल जैन, प्रिंस अग्रवाल, आशीष पीपुरिया, राजेश मिश्रा, रोशन जगनानी, आदि उपस्थित थे।

