विश्व आदिवासी दिवस पर जिले में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
खूंटी: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बहुउद्देशीय भवन में समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मंच से संबोधित करते हुए उपायुक्त ने विश्व आदिवासी दिवस की जिलेवासियों को शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा आदिवासी लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया, आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है, इस दिन को मनाकर हम आदिवासियों के योगदान को याद करते हैं और उनके अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने को लेकर मंच पर आमंत्रित कर पुरस्कृत भी किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के तहत लाभुक राजेश मुंडा एवं सुदीप्त टूटी को ट्रैक्टर का लाभ दिया गया, लाभुक अलेक्स टूटी को टेक्सटाइल प्रिंटिंग के लिए 4,50,000/- रुपए का लाभ दिया गया, लाभुक बिरसा होरो को किराना दुकान हेतु 25,000/- रुपए का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुक मेरी मगदली केरकेट्टा, विनीता तोपनो, सनियारो मुंडाइन, नीलामी भेंगरा, उषा आइंद को बकरी का लाभ दिया गया। वन अधिकार अधिनियम 2006 एवं 2008 के अंतर्गत व्यैक्तिक वन पट्ट दिया गया। लाभुक रतियाँ उरांव, मधेया उरांव, सुखराम भेंगरा, चाचिया मुंडा, धनेश्वर मुंडा, राममोहन मुंडा एवं राम मुंडा को व्यैक्ति पट्टा दिया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कल्याण विभाग के तहत साइकिल का भी वितरण किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।