मंत्री पद नहीं मिलने से कांग्रेस और झामुमो के कई विधायक नाराज, अपना सकते हैं अलग राह..

रांची: चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल में मंत्री पद नहीं मिलने से कांग्रेस और झामुमो के कई विधायक पार्टी संगठन से नाराज हो गए हैं और अपनी नाराजगी शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले सर्किट हाउस में सामूहिक प्रदर्शन कर इसे जता भी चुके हैं। नाराज कांग्रेस के विधायकों से पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुलाकात कर उनकी समायाओं को जानने का प्रयास किया है। विधायकों की बातों को सुनने के बाद प्रभारी ने भी उनकी समस्या को जायज बताया है। साथ ही विधायकों को यह आश्वासन दिया कि मंत्री पद शपथ लेने से क्या होगा,परफॉर्मेंस बेहतर नहीं होने से बदला भी जा सकता है। प्रभारी के झूठे आश्वासनों से कई विधायक अबतक नाराज हैं।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो जब हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और विधायकों की खरीद परोख्त से बचाने के लिए सत्तापक्ष के विधायकों को रांची से हैदराबाद रिजॉर्ट शिफ्ट किया गया था। उस समय सत्तापक्ष के कई विधायकों ने नए मंत्रिमंडल में मंत्री पद की मांग की किया था। शीर्ष नेतृत्व ने सभी को आश्वासन भी दिया था। मंत्री बनने की तमन्ना लिए कई विधायकों का आज मंत्रिमंडल विस्तार के साथ समाप्त हो गया। अब नाराज विधायक आने वाले दिनों में कोई न कोई बड़ा खेला कर सकते हैं। कांग्रेस मे 12 एमएलए नाराज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *