जमालपुर रेलवे ट्रैक जाम कर युवाओं ने लगाए मोदी सरकार के खिलाफ नारे

गणादेश ब्यूरो
मुंगेर: अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के बहाली की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थी गुरुवार कि सुबह सड़क पर उतर आए। सफियाबाद चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए मुंगेर जमालपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। प्रदर्शन में शामिल युवा सरकार के इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का यह कहना था केंद्र सरकार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
इधर सफियाबाद चौक जाम होने की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने जाम कर रहे लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया पर युवा नौजवान लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे। इस बीच कई थाना के पुलिस विधि व्यवस्था बहाल करने को लेकर सफियाबाद चौक पर तमाशबीन बनकर प्रदर्शन को देखते रहे। लगभग 3 घंटे
बाद सड़क पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ। सड़क जाम हटने के बाद सभी अभ्यर्थी एवं युवा मोदी मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जमालपुर स्टेशन पहुंच गए। रेलवे ट्रैक पर बैठकर युवा युवाओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की। ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, रेल थाना अध्यक्ष सतीश कुमार, आदर्श थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार अपने अपने छात्रों एवं अभ्यार्थियों को समझाने का पूरा प्रयास किया।लगभग ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने के बाद सभी अभ्यर्थी ट्रैक को खाली कर रेल परिसर से हट गए। प्रदर्शन कर रहे युवा जमालपुर में तो कोई ट्रेन नहीं रोक सके पर आधा दर्जन ट्रेन स्टेशन पर घंटों विलंब से पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *