दीपक प्रकाश सहित कई भाजपा नेता 22अप्रैल को जायेंगे धुर्वा थाना, होगी पूछताछ


रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश,भाजपा विधायक नवीन जायसवाल,सीपी सिंह, समरीलाल सहित कई भाजपा नेता

22अप्रैल को धुर्वा थाना पहुंचेंगे। सभी से पुलिस पूछताछ करेगी।
पिछले दिनों 11अप्रैल को प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम में पुलिस ने एक दर्जन भाजपा नेताओं को नोटिस दिया था। उसी मामले में 22 को पूछताछ किए बुलाया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करनेवालों के साथ आतंकवादियों ,देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने केलिए यह सरकार अत्याचारी बन गई है। इसलिए लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे नेताओं पर यह सरकार संगीन अपराध की धाराएं लगाती है ,आनन फानन में नोटिस भेज कर पूछताछ केलिए थाना बुलाती है।

हेमंत सरकार के ऐसे कृत्यों पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा मुकदमों से नही डरती। भाजपा ने जनभावनाओं के अनुरूप सदन से सड़क तक राज्य सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार,ठगबंधन की वादा खिलाफी को उजागर करने केलिए संकल्पबद्ध है।

श्री प्रकाश ने कहा कि उनके साथ भाजपा विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल,समरी लाल एवम सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक 22अप्रैल को धुर्वा थाना में पूछताछ केलिए हाजिर होंगे और सारे सवालों का संवैधानिक रूप से जवाब भी देंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने कोई पद और शासन का दुरुपयोग करते हुए अपने नाम खान खनिज का आवंटन नहीं कराया है,कोई आदिवासी की जमीन नही हड़पी है,कोई पत्थर ,बालू की लूट नही की है,शराब के घोटाले नही किए हैं,दलितों की जमीन नही लुटवाई है,महिलाओं,किसानों ,युवाओं ,पिछड़ों को प्रताड़ित नही किया है,फिर डर कैसा?

उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो घोषणा करके डंके की चोट पर लूट भ्रष्टाचार,तुष्टिकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की। जो एक सशक्त और जागरूक प्रतिपक्ष के नाते पार्टी का धर्म है। भाजपा झारखंड को लूटते ,बर्बाद होते नही देख सकती।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत सभी भाजपा नेता  पूछताछ का जवाब देंगे।
कहा कि राज्य की जनता यह समझ रही है की जनता की समस्याओं पर आवाज उठाने वालों के खिलाफ हेमंत सरकार कैसा अलोकतांत्रिक व्यवहार कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *