पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का निदान के लिए कंट्रोल रूम बनाने का डीसी का निदेश

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को टेक्निकल एंड सिविल वर्क से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता, भवन प्रमंडल, जिला परिषद, सिंचाई, सड़क, विद्युत, स्पेशल डिविजन आदि विभागों द्वारा जिला में चल रही योजनाओं की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त ने वर्तमान में पेयजलापूर्ति में आने वाली समस्या के संबंध में पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता ने बताया गया कि अपर्याप्त एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण पूरी क्षमता से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उपायुक्त द्वारा विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी से विद्युत आपूर्ति में आ रही परेशानियों से अवगत होते होते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में ग्रीष्मकाल में आमजनों को पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए चापानल की अविलंब मरम्मत का निर्देश संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने ज़िला में खराब चापानलों के मरम्मत हेतु माइक्रोप्लान अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु पेयजल स्वच्छता विभाग को कंट्रोल रूम की स्थापना कर व्यवस्थित संचालन का निदेश उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह कंट्रोल रूम का विजिट करेंगे।
वैसे योजनाएं जो क्रियान्वयन के स्तर पर है उन्हें नियमानुसार त्वरित गति से अनुमोदन करते हुए क्रियान्वित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
बैठक में पथ निर्माण विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनायी जा रही सड़कें, सड़क चौड़ीकरण, फ्लाई ओवर निर्माण आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गयी। इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए की जानेवाली आवश्यक प्रक्रिया जैसे-भूमि अधिग्रहण, विभिन्न विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करने, फॉरेस्ट क्लीयरेंस की जानकारी उन्होंने ली। परियोजनाओं के ससमय पूर्ण किये जाने को लेकर उपायुक्त ने सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा करने का निदेश दिया। पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष को योजना क्रियान्वयन हेतु अधिग्रहित भूखंड का दाखिल-खारिज कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात अविलंब नियमानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त रांची द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को योजनाओं के शिलान्यास में जारी प्रोटोकॉल के अनुसार जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, शिलापट्ट में नाम दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी पूरी तन्मयता के कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केन्द्रित करें। उपायुक्त द्वारा वन, टू  और फाइव 5 स्टार रेटिंग विलेज पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। फरवरी और मार्च महीने में 1 स्टार विलेज की कार्य प्रगति पर प्रसन्नता जताते हुए उपायुक्त ने इसकी संख्या 400 करने का प्रयास करने को कहा। मनरेगा के तहत सिंगल पिट वाले टॉयलेट को डबल पिट करने का कार्य जल्द पूरा करने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने नए टॉयलेट के लिए आने वाले आवेदनों का भी जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा।
जल जीवन मिशन अंतर्गत एफएचटीसी, एमवीएस, एसवीएस आदि की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में

डीडीसी,निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो, जिला योजना पदाधिकारी  विनय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी-1 एवं 2, जिला अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *