मांझी के सुर बदले, भागलपुर पुल गिरने की सीबीआई जांच की मांग की

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी पुल गिरने को लेकर भाजपा के सुर से सुर मिलाते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
पटना में मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा कि अभी जो जांच है, वह नाकाफी है। सीबीआई जांच होनी चाहिए। जो चोर है, उसे ही जांच का मौका दे दिया जाएगा, तो क्या होगा। जिन लोगों ने तकनीकी जांच की और जहां से पास कराया गया, उन्हें जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सारा पैसा खर्च हो गया और पुल ही गिर गया, ये तो बड़ी चूक है।
सुशील मोदी द्वारा पुल गिरने के लिए सीएम को दोषी ठहराये जाने पर मांझी ने कहा कि जब वह डिप्टी सीएम थे तब भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, उस समय उनकी आवाज कहां थी। सुशील मोदी राजनीतिक तौर पर हाशिये पर चले गए हैं। वह खबरों में बने रहने के लिए कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। हादसे के लिए मुख्यमंत्री से ज्यादा विभाग से जुड़े अधिकारी व तकनीकी लोग दोषी हैं।
गर्मी से गरीब संपर्क यात्रा स्थगित, गांधी मैदान में होगी बड़ी रैली
शुक्रवार को पार्टी की हुई बैठक के बाद मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए तीसरे चरण की गरीब संपर्क यात्रा स्थगित कर दी गई है। बैठक में नवंबर में गांधी मैदान में बड़ी रैली करने पर चर्चा हुई। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को अभी से तैयारी करने को कहा गया और संगठन के विस्तार करने पर जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *