मांडर उपचुनाव : नेहा तिर्की और गंगोत्री कुजूर के बीच कांटे की टक्कर…
रांची : मांडर विधानसभा उपचुनाव प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया. सत्तापक्ष और विपक्ष ने जनता को अपने पक्ष में करने के लिए काफी मेहनत किया है.वहीँ निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान और सुभाष मुंडा ने भी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर नुक्से को आजमाने का काम किया है.
सबसे मजे की बात तो यह है की मंगलवार की शाम तक मांडर की फिजा बदल गई है. महागठबंधन की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की और एनडीए की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के बीच ही मुख्य मुकाबला होने वाला है. इससे पहले मांडर की बाजार-हाट में चुनाव को लेकर कई तरह की चर्चा होती थी. लेकिन मंगलवार की शाम लापुंग चौक स्थित चाय की दुकान पर कई लोग चुनाव को लेकर आपस में चर्चा करते दिखे.
चाय की चुस्कियों के बीच दीपक कुजूर,मनोज बारला, हदीश मिया,जुबैर आदि लोगों ने कहा कि बंधु तिर्की पिछले कई बार से यहाँ पर विधायक रहे. लेकिन मांडर का समुचित विकास नहीं हो पाया है. वैसे भाजपा की गंगोत्री कुजूर भी ठीक है. यदि उनको मौका दिया जाय तो मांडर का विकास हो सकता है. कुछ लोगों ने कहा कि देव कुमार धान और सुभाष मुंडा भी ठीक ही है. लोगों ने कहा कि ओबैसी के मांडर आने से देव कुमार धान को कुछ तो लाभ होगा. लेकिन ओबैसी की पार्टी के कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं. उनकी पार्टी ने देव कुमार धान को समर्थन दिया है. लोगों ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस, इसी दोनों में से किसी एक को वोट देंगे.

