मदन मोहन बरियार ने JRG Bank के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला

रांची: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष पीयूष भट्ट को JRG Bank प्रधान कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी।
पीयूष भट्ट ने जुलाई 2021 से जून 2023 तक अध्यक्ष के रुप में कार्य किया। विदाई समारोह में बैंक के स्टॉफ सदस्यों ने श्री भट्ट के 2 सालों के कार्यकाल के दौरान उनके विभिन्न उपलब्धियों को याद किया। उनके कार्यकाल में JRG Bank ने सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया और बैंक ने नयी ऊंचाइयों को छुआ।
झारखंड राज्य के ही मूल निवासी श्री मदन मोहन बरियार ने JRG Bank के अध्यक्ष पद का कार्यभार दिनांक 28.06.2023 को निवर्तमान अध्यक्ष श्री पीयूष भट्ट से ग्रहण किया|
श्री बरियार भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी के तौर पर नियुक्त हुये थे। भारतीय स्टेट बैंक में अपने 23 वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई राज्यों में महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया|
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में योगदान देने के पूर्व वे भारतीय स्टेट बैंक के संभलपुर मॉड्यूल में उप महाप्रबंधक ( व्यवसाय व परिचालन ) के महत्वपूर्ण पद पर आसीन थे।
JRG Bank में अध्यक्ष के पद पर पदभार ग्रहण करने के उपरांत बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुये उन्होंने आह्वान किया कि झारखंड प्रदेश की जनता को समर्पित यह बैंक प्रदेश के प्रत्येक निवासी की पहली पसंद का बैंक बने – इसके लिये हमें सतत् प्रयास कर राज्य के प्रति अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहण करना है।
झारखंड के लोगों को बैंक की वित्तीय सेवा के माध्यम से आर्थिक उन्नत कर हम अपने प्रांत एवं राष्ट्र के GDP में अमूल्य योगदान देकर JRG Bank सदैव संकल्पित हैं ।
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक एस के पाणि, श्री जसबीर सिंह एवं सहायक महाप्रबंधक श्री आर के सिन्हा तथा मुकेश कुमार वर्मा के अलावा प्रधान कार्यालय तथा राँची क्षेत्रीय कार्यालय के सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *