रांची रेल मंडल के लोको पायलट ने अपनी लंबित मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया
रांची: हटिया डीआरएम कार्यालय में रेलवे लोको पायलट ने अपनी लंबित मांगों को लेकर घेराव किया। ये लोग पिछले कई दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में सत्याग्रह पर है। गुरुवार को लोको पायलट की पत्नी और बच्चों ने डीआरएम से मिलने पहुंचे तो सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने सभी को गेट पर रोक दिया। सभी महिलाएं गेट पर ही धरना पर बैठ गई। लोको पायलट ने कहा कि हम सभी रांची मंडल रेलवे के रेल चालक हैं। जो ट्रेन परिचालन में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। रेलवे के एस्टेबलिश रूल से कार्य करने के बावजूद रांची रेलवे प्रशासन के द्वारा हमारी समस्याओं पर बेतहाशा वृद्धि की गई है। जिसमे रेलवे की संरक्षा, सुरक्षा के मानक का उल्लंघन करते हुए रेलवे बोर्ड के निर्देशक का रांची रेल मंडल पालन नहीं कर रहा है।
प्रदर्शन कर रहे लोको पायलट ने कहा कि सभी कर्मचारी की आठ घंटे ड्यूटी और 16घंटे रेस्ट होती है। लेकिन रेल चालक की ड्यूटी आवर्स प्रति फोरनाइट 14 दिनों पर काउंट होता है। रेलवे चालकों को महीने में चार रेस्ट मिलना चाहिए। जबकि तीन ही मिल रहा है।
अंजली कुमारी,मंडल सचिव सीएस कुमार, रामजीत मंडल सहित कई लोको पायलट ने कहा कि इस बार हमलोग आर पार की लड़ाई के मूड में है। जबकि हमलोगों की मांगों को सुना नहीं जायेगा, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

