कोडरमा पहुंचे हेमंत सरकार, दी 432 करोड़ की सौगात, केंद्र से बकाया राशि की मांग

डोमचांच (कोडरमा): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कोडरमा को 432 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इसके साथ करोड़ों की परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा’ का तीसरा चरण चल रहा है। 2021 में शुरू की गयी यह योजना, 2022 में भी जारी रही। उसके बाद तीसरे चरण में 24 नवम्बर को इसकी एक बार फिर शुरुआत की गयी। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री 26 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों को परियोजनाओं और परिसम्पत्तियों से आच्छादित करेंगे।
योजना के तीसरे चरण में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा पहुंचे। कोडरमा के बागीटाड़ स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के लिए 123 करोड़ की 175 योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 309 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया।

गांवों के विकास के लिए काम कर रही है सरकार- हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए काम कर रही है। क्योंकि गांव विकास करेंगे तभी राज्य विकास करेगा। गांव तभी विकास करेंगे जब योजनाओं का सही लाभ उन तक पहुंचे। सीएम ने कहा कि सरकार खुद प्रयास करके और अपने सरकारी अधिकारियों के जरिये आप तक योजनाओं की जानकारी और योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। आज जिस सहूलियत के साथ आपके पास योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है, पहले की सरकार में ऐसा नहीं होता था। आज जो हकदार हैं, उन्हें पेंशन मिल रही है, छात्रों को शिक्षा मिल रही है, सावित्री फुलो योजना से बच्चियों को शिक्षा दी जा रही है, युवाओं को लाखों रुपये रोजगार खड़ा करने के लिए मिल रहा है, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के जरिये ऊंची शिक्षा के लिए पैसे मिल रहे हैं। हमने गांवों के लिए ग्राम गाड़ी योजना लायी है जो गांव तक यातायात को आसान बनायेगी। हम गांवों को, झारखंड का विकास करने में लगे हुए है, जबकि पिछली सरकारों ने तो इसे पिछड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। झारखंड में कोरोना महामारी आयी, कई बार सुखाड़ झेला फिर भी हमने अपने राज्य के लोगों को तकलीफ नहीं होने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *