रामगढ़ की तरह डुमरी में भी हेमंत सरकार को मिलेगा जवाब: लक्ष्मीकान्त वाजपेयी
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में डुमरी मंडल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार, परिवारवाद ,तुष्टिकरण अपने चरम सीमा पर है। सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को बढ़ावा मिला है। प्रदेश को लूटकर खोखला कर दिया है। इस निकम्मी सरकार को जवाब देने का सबसे सही वक्त डुमरी उपचुनाव ही है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव हेमंत सरकार को सबक सिखाने का अवसर है। रामगढ़ की जनता ने पिछले उपचुनाव में बता दिया अब डुमरी की बारी है। साथ ही उन्होंने एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को आगामी 5सितंबर को केला छाप पर बटन दबाकर अपार मतों से जिताने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आज एक तरफ भारत में गांव , गरीब,किसान मोदी जी के नेतृत्व में विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे वही भारत अपना तिरंगा चांद पर फहरा रहा। पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया। कहा कि नरेंद्र मोदी को भारत की चिंता है जबकि ठगबंधन को केवल अपने परिवार को बचाने की चिंता है। खान, खनिज,पत्थर,बालू,जमीन को सरकार के संरक्षण में लूटा जा रहा है। उनके परिवार के लोग भी लूट में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर को राज्य से भ्रष्टाचार,अपराध,तुष्टिकरण को समाप्त करने के लिए एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को केला छाप पर बटन दबाकर अपार मतों से जितायें।
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार को लूट झूठ और भ्रष्ट सरकार करार दिया। उन्होंने रक्षा बंधन की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए महिला दीदियों से आशीर्वाद के रूप में डुमरी से यशोदा देवी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि लुटेरी हेमंत सरकार को डुमरी की जनता सबक़ सिखाने का काम करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी को विधायक बनाने और हराने का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव धोखेबाज़, विश्वासघात करने वाले और युवाओं के साथ छल करने वाली हेमंत सरकार को सबक़ सिखाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि 2014 में डबल इंजन की सरकार आयी तो हर घर बिजली, हर गाँव को सड़क, एक रुपया में रजिस्ट्री, डबल गैस चूल्हा समेत अनेक कार्य हुए। आज़ादी के बाद सबसे अधिक विकास के कार्य हुए किंतु हेमंत सरकार आयी तो पूर्व सरकार के सभी योजनाओं को बंद कर दिया। झूठे वादे कर सत्ता में आई और वादाख़िलाफ़ी किया। इसका बदला 5 सितंबर को लेना है। उन्होंने डुमरी की जानता से यशोदा देवी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।