एमवीआई की गलत कार्यशैलियों के खिलाफ गोलबंद हुआ बस ऑनर एसोसिएसन,सीएम को लिखा पत्र

खूंटी: फिटनेस के नाम पर वाहन मालिकों से अवैध तरीके से पैसे की उगाही करने की शिकायत जिले के एमवीआई मो.शाहनवाज पर बस ऑनर एसोसिएसन ने लगाया है। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।रविवार को मोहन बागान में बस ऑनर एसोसिएसन ने बैठक कर आगे की रणनीति अख्तियार किया है। इस बैठक में खूंटी, रांची, चाईबासा, गुमला और सिमडेगा जिले के बस मालिक उपस्थित हुए। बैठक में एमवीआई  मो. शाहनवाज खान के द्वारा मानसिक और आर्थिक कार्रवाई से बस मालिकों को हो रही परेशानी पर चर्चा हुई।बस मालिक अखिलेश भगत, मो.फैयाज अहमद,अरुण कुमार साबू सहित कई लोगों ने कहा कि यदि मोटरयान निरीक्षक इस बात को नहीं बताते हैं कि किस कारण से उनका फिटनेस रोका जा रहा है तो हम सभी लोग अपनी बसों का केटेगरी फिर से क्यों कराएंगे। जबकि पूर्व के एमवीआई ने बसों के कैटेगरी या वर्गीकरण को मान्यता देकर वर्गीकृत किया है।बस की कैटेगरी का मानक क्या होगा यह परिवहन विभाग झरखण्ड सरकार ने तय कर दिया है। 2019 की अधिसूचना में विभाग ने बसों के वर्गीकरण के आधार को उल्लेख किया है। एमवीआई सभी बस मालिकों को प्रताड़ित कर रहे हैं।यदि कोई वरीय पदाधिकारी उनसे इस बात की पुष्टि चाहता है तो वह राजस्व का नुकसान बता कर  बस मालिकों को प्रताड़ना करते हैं और साथ ही वरीय पदाधिकारी को कहते हैं कि इससे राजस्व का नुकसान है। इस प्रकार से राज्य को राजस्व का नुकसान हो रहा है।
वाहन मालिकों ने कहा कि हमलोगों ने स्थानीय सांस अर्जन मुंडा,विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,जिले के डीसी और एसपी से भी इस बात को लेकर शिकायत किया है। लेकिन एमवीआई किसी की भी बात नहीं मान रहे हैं। मोटरयान निरीक्षक मोहम्मद शाहनवाज खान खूंटी जिला में करोड़ों रुपए का अनैतिक फाइन काट रहे हैं जिसे ना तो वह वसूली कर सकते हैं और ना ही विभाग वसूली कर सकता है। ऐसी परिस्थिति में राजस्व का नुकसान कैसे हैं और भी कई आरोप बस मालिकों ने मोहम्मद शाहनवाज पर लगाया। सभी ने कहा कि अब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हम लोग पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग किया है।
साथ ही एमवीआई की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करेंगे।
वहीं खूंटी जिला ऑटो चालक संघ ने भी बैठक कर एमवीआई के खिलाफ आवाज बुलंद किया है। संघ के अध्यक्ष अरुण सांगा ने कहा एमवीआई  अनैतिक तरीके से फाइन काट रहे हैं। ऑटो चालक संघ ने आग्रह किया है कि हम सभी का ऑटो का नियमित पेपर बनवाने में हमारी मदद करें ताकि हम सरकार को भी राजस्व दे सकते हैं और अपनी वोटों को भी सुरक्षित परिचालन कर सकते हैं।
ऑटो चालक संघ ने कहा कि हम लोगों को कोई रोजगार नहीं है। यदि ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं तो उसपर एमवीआई मनमानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *