फुटबॉल मैदान समतलीकरण सहित अन्य निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
रांची: विधायक निधि से नामकुम प्रखण्ड के लाली बालघुटू हेसलाटोली में फुटबॉल मैदान समतलीकरण एवं अन्य कार्य का निर्माण, लाली जराटोली में गार्डवाल का निर्माण एवं संत कैथरीना हाई स्कूल आरा में पेवर ब्लाक का बिछाई कार्य का शिलान्यास खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने किया। मौके पर अशोक कुमार मिश्र, अर्चना मिश्र, विजय टोप्पो, महेश्वर महतो, अरविंद कुमार महतो, दल गोविन्द महतो, हरिमोहन महतो, विजय कच्छप, साकिर अंसारी, छोटेलाल महतो, जयपाल होरो, सुरेन्द्र महतो, संजीत तिर्की, बिलसिंग लकड़ा, जगरनाथ महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

