ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के समर्थन में एलएपी ने दिया धरना
रांची: प्रदेश कार्यालय में लोकहित अधिकार पार्टी रांची जिला कोर कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई ! बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू , प्रधान महासचिव मो अजहर आलम , प्रदेश उपाध्यक्ष सह राँची जिला प्रभारी हरिनाथ साहू उपस्थित रहें !
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि झारखण्ड के लाखों परिवार जो ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार हैं ! नन बैंकिंग कम्पनियों के द्वारा बड़े पैमाने पर ठगे गये हैं ! इन सभी को इनका पैसा वापस दिलाने के लिए 30 सितम्बर को महामहिम राज्यपाल के समझ एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा !
यह भी निर्णय लिया गया कि महाधरना को सफल बनाने के लिए सभी जिला का दौरा किया जाएगा ! स्थानीय जिला समिति के द्वारा राँची के सभी प्रखंडों में जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा ! पुरे राँची महानगर में झण्डा बैनर लगाया जाएगा तथा महाधरना में शामिल होने वाले ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी ! धरना स्थल पर सभी को बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी !
बैठक में उपस्थित कुंज बिहारी साव , मुकुल नायक , विजय राय , अजय कुमार गौतम , कपिल साव , गणेश साहू , बिंदेश्वर साहू , जुल्फान अंसारी , प्रेम कुमार साहू सहित अन्य ने भी अपने अपने सुझाव दिये !

