सुदाम प्रधान के परिजनों को सरकार दे 10 लाख मुआवज़ा और नौकरी: झारखण्ड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट

घटना की SIT गठन कर सरकार कराये जांच

परिजनों ने जताई है हत्या की आशंका

रांची : चाईबासा ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान जी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. इस दुःखद और स्तब्धकारी घटना से झारखण्ड का पत्रकारिता जगत मर्माहत है. परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. झारखण्ड यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इस घटना की कड़ी निंदा करता है. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल और प्रदेश महासचिव राजीव नयनम ने सरकार से 10 लाख रूपये मुआवज़े और परिजनों को सरकारी नौकरी की मांग की है. साथ ही कहा है कि SIT गठन कर जांच करवाये सरकार वरना यूनियन आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आये दिन राज्य में पत्रकार उत्पीड़न कि घटनायें सामने आ रही है लेकिन सरकार ने राज्यस्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये है. नाहीं अब तक राज्य में मेडिकल और जीवन बीमा ही लागू हो पाया है। राज्य में अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा क़ानून सरकार को लागू करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *