लालू पहुंचे पटना, सियासी पहिया तेजी से लगा घूमने
गणादेश ब्यूरो
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कई महीने बाद पटना लौट आए हैं। बुधवार को जब वह पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो समर्थकों की भारी भीड़ उनका इस्तकबाल कर रही थी। उनके साथ राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी पहुंची है। एयरपोर्ट से लालू प्रसाद सीधे राबड़ी आवास पहुंचे।
लालू के पटना पहुंचते ही बिहार की राजनीति का पहिया का तेजी से घूमने लगा है, हालांकि मूख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर तो राज्यपाल दिल्ली गए हुए हैं। राज्यसभा चुनाव को लेकर दांव पर दांव चल रहे हैं।इन सबके बीच लालू प्रसाद का पटना पहुंचना राजनीति के पहिए को और तेजी से घुमाएगा।
लालू प्रसाद के पटना पहुंचने के पहले से ही तेजस्वी को संगठन की कमान देने की मांग पब्लिक डोमेन में आ चुकी है। मंगलवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने यह सवाल उठाया था तो बुधवार को लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के समर्थन में री ट्विट कर मामले को और दिलचस्प बना दिया। रोहिणी आचार्य का समर्थन तेजस्वी यादव के दावे को काफी मजबूत करता है। इसलिए सोशल मीडिया पर तेजस्वी के समर्थन की बातें दिन भर तैरती रही। राजद के बड़े नेता भले ही इस विषय पर कुछ नहीं बोल रहे हों, लेकिन यह विषय अब पब्लिक डोमेन में आ गया है कि लालू कुनबे के कुछ लोग तेजस्वी की राह में रोड़े अटका रहे हैं।

