सदर अस्पताल फारबिसगंज में सुविधाओं का अभाव
रूपेश कुमार मिश्र
गणादेश बथनाहा:सदर अस्पताल फारबिसगंज में हालांकि पहले की अपेक्षा अधिक सुविधा है, लेकिन फिर भी समुचित सुविधाओं का अभाव है। कान, नाक, गला के डॉक्टर केएन सिंह जो कि फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी भी हैं, नियमित अस्पताल में बैठते और रोगियों को देखते हैं किंतु इलाज हेतु आवश्यक मशीन/यंत्र उपलब्ध नहीं है, जिस कारण रोगियों को उनके क्लीनिक का चक्कर लगाना पड़ता है। अस्पताल में अन्य जो सुविधाएं उपलब्ध है अक्सर देखा जाता है, वो खराब पाए जाते हैं। जैसे सांसद कोटा द्वारा अस्पताल को दिया गया ठंडे पेय जल का मशीन अक्सर खराब ही रहता है। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं के गंभीर स्थिति में प्रसव कराने हेतु समुचित सुविधा भी नहीं है, जिस कारण उन्हें अंतिम समय में प्रसूता को पूर्णियां आदि स्थानों पर लेकर जाना मजबूरी हो जाता है। ऐसे में कई बार जच्चा बच्चा दोनों की जान पर बन आती है। चिकित्सा विभाग को रेफरल अस्पताल में समुचित व्यवस्था का लाभ देना होगा तब जाकर चिकित्सा का लाभ आम वर्ग को भी सही ढंग से मिल पायेगा और निजी क्लीनिक की लूटमारी से जनता को बचाया जा सकेगा।

