कोढा में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण भगवान से सुख समृद्धि की कामना

शाश्वत आर्यन
बुधवार को कोढा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। नगर पंचायत के अलावे ग्राम पंचायत में भी महिला श्रद्धालुओं ने व्रत के दौरान उपवास रखकर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए कामना की वही बच्चे और युवाओं ने अपने-अपने घरों में कृष्ण के अवतार लिए राधा संग अनेक झांकियां निकालकर कान्हा का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया। भगवान का जन्मोत्सव नगर पंचायत कोढा के मंदिरों व लोगों के घरों और दुकान में सजाई गई थी। जिसमें की श्री कृष्ण की लीलाओं सहित अन्य प्रकार के भव्य नजारा भी देखने को मिला देर संध्या के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी इसलिए उमड़ पड़ी थी की विभिन्न स्वरूपों की सजाई गई मनोहारी झांकियां श्रद्धालुओं की एक नजर कान्हा की जन्मदिन की देखने को अगर मिल जाए तो जीवन में सुख समृद्धि का द्वारा उनकी कृपा से खुलकर आजीवन बरसती रहेगी। वही कन्हा के जन्म लेते ही श्रद्धालुओं ने जय घोष के साथ आतिशबाजी भी करना आरंभ कर दिए जय कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्ण की जय घोष से पूरा नगर पंचायत गुंजायमान हो उठा। कई जगह झूलन का भी आयोजन किया गया था। मंदिर के पुजारियों के द्वारा शंख व घंटियों के साथ झूले पर झूलते श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का अलौकिक दर्शन पाकर श्रद्धालु आनंदित हो रहे थे। जन्मोत्सव के तहत कोढा नगर पंचायत के कई मंदिर वह घरों में देर रात्रि तक कृष्ण भजन किया गया। भजन उपरांत प्रसाद का भी वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *