कुमुद झा को आइकॉन ऑफ एशिया और वीमेन लीडर फोरम से किया गया सम्मानित
रांची : झारखंड राज्य की राजधानी रांची की रहने बाली कुमुद झा जो को हर वक्त हर जरूरत मंद की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है , अपने हर कदम उन लोगों के कदम के साथ जोड़कर चलती है , जिन्हें उनकी जरूरत होती है ।
बताते हुए काफ़ी खुशी महसूस हो रही और गर्व महसूस हो रहा है की , इस पल को दिल्ली के रेडिशन ब्लू होटल में ग्लोबल एम्पायर इवेंट द्वारा आइकॉन ऑफ एसिया और वीमेन लीडर फोरम सम्मान सम्मारोह आयोजित गया ।
इस समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों से बिभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 80 लोगों को सम्मानित किया गया।
इन सभी राज्यों में हमारे झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची की श्रीमती कुमुद झा को उनके उत्कृष्ट समाज सेवा हेतू सम्मानित किया गया । उन्हें उनके उत्कृष्ट समाज सेवा हेतू ग्लोबल एम्पायर इवेंट द्वारा सम्मानित किया गया। इस खूबसूरत मौके पर सबीना सुल्ताना माननीय कौंसिल तुनुसिया और डॉ दीपक सिंह सांस्कृतिक राजदूत सेचेल्स साउथ अफ्रीका द्वारा कुमुद झा को आइकॉन ऑफ एसिया और वीमेन लीडर फोरम से सम्मानित किया गया ।
इस इस सम्मारोह के मुख्य अतिथि लॉर्ड्स दलजीत राणा सदस्य हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूनाइटेड किंगडम औऱ विशिष्ट अतिथि प्रशांत मुकुंद दास धार्मिक गाइड और सीनियर कॉउंसिल इस्कॉन दिल्ली थे ।