बिहार में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल,डीएमसीएच, जीएमसीएच व एसकेएमसीएच में ओपीडी सेवा ठप

पटनाः बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ओपीडी सेवा ठप हो गया है। डीएमसीएच, एसकेएमसीएच व जीएमसीएच में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल में सोमवार की सुबह से ही जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गए हैं।
डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
डाक्टर सुबह अपने हाथों में अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लेकर निकले और अस्पताल पहुंचने के साथ ओपीडी बंद करा दिया। डॉक्टरों की मांग है कि उनको उनका मानेदय नहीं मिल रहा है। हड़ताल के कारण मरीजों ने निजी अस्पतालों की राह पकड़ ली। वहीं बेतिया में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, अस्पताल में सोमवार की सुबह जूनियर डाक्टरों ने छात्रवृत्ति की राशि को ले कर हड़ताल दी। सुबह मांगों से संबंधित तख्ती लेकर इंटर्न निकले और अस्पताल पहुंचने के साथ ओपीडी बंद करा दिया। जूनियर डाक्टरों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। कहा, डाक्टरों से मजदूरी कराना बंद करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *