राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला में खूंटी के ग्रामीण उत्पादों का जलवा

खूंटी: 20 दिसंबर से राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला का भव्य आयोजन रांची के मोराबादी मैदान में शुरू हो चुका है। यह मेला 6 जनवरी 2025 तक चलेगा। मेले में झारखंड के खूंटी जिले के पांच स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
खूंटी जिले के पलाश अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को मेले में भारी सराहना मिल रही है। खासकर, आदिवा ज्वेलरी का स्टॉल, जिसे जीवन ज्योति महिला मंडल, मुरहू द्वारा लगाया गया है, अब तक ₹2.69 लाख की बिक्री कर चुका है।
तोड़ेंगकेल गांव के बुनकरों द्वारा बनाए गए हैंडलूम वस्त्रों का स्टॉल, जिसे शांति महिला मंडल द्वारा संचालित किया जा रहा है, ने अब तक ₹60,000 का कारोबार किया है। वहीं, मुरहू प्रखंड के गुलाब महिला मंडल द्वारा लगाए गए लाह की चूड़ियों के स्टॉल ने ₹55,000 की बिक्री की है।
तोरपा प्रखंड से लगाए गए बेकरी यूनिट के स्टॉल ने अब तक ₹27,000 की बिक्री की है। इसके साथ ही आजीविका दीदी कैफे, जो स्थानीय व्यंजन परोस रहा है, ने मेले में आए लोगों का ध्यान खींचते हुए ₹1 लाख की बिक्री कर ली है।
खूंटी के ये सभी स्टॉल न केवल ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और आत्मनिर्भरता को दर्शा रहे हैं, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहे हैं। मेला आगामी 6 जनवरी 2025 तक जनता के लिए खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *