खूंटी जिला प्रमुख, उप प्रमुख संघ ने उपायुक्त से की मुलाकात,ग्रामीण समस्याओं पर की चर्चा
जूखूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्र से मंगलवार को खूंटी जिला प्रमुख, उप प्रमुख संघ ने शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान विकास कार्यों मे चर्चा हुई। मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते संघ के जिला अध्यक्ष सह मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों पर उपायुक्त से बातचीत हुई है। साथ ही जनहित से जुड़ी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा हुई है। संघ के उपाध्यक्ष नेली दहंगा ने कहा कि प्रखण्ड के प्रमुख और उप प्रमुखको आज तक कोई ट्रेनिंग नहीं दिया गया है।
संघ के सचिव संतोष कर ने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर काम किया जाय। पूर्व में किये गए कार्यों की गुणवत्ता की जानकारी भी लेना है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा है कि प्रत्येक प्रखण्ड में दौरा करेंगे और लोगों की समस्याओं से रुबरु होंगे।

