सरहुल शोभा यात्रा को सरकारी खर्च पर कराने की खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने की मांग
रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को शून्यकाल में खिजरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश कच्छप ने सरहुल शोभा यात्रा को सरकारी खर्च पर कराने की मांग किया है। विधायक ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में लाखों की संख्या में सरहुल शोभा यात्रा निकाली जाती है। रांची की शोभा यात्रा पूरे भारतवर्ष में 5वां स्थान पर है। झारखण्ड में अन्य त्योहार जैसे श्रावणी मेला, रजरप्पा महोत्सव, इटखोरी मेला आदि मेला की भांति रांची की सरहुल शोभा यात्रा को सरकारी खर्च पर कराया जाय। साथ ही साथ प्रदेश के सभी सरहुल आखड़ों को सरकारी आर्थिक मदद की जाय। सरहुल शोभा यात्रा की तैयारी बैठक राज्यस्तरीय विभागीय मंत्री एवं सचिव के स्तर पर बैठक करने की मांग रखी।

