खिजरी विधायक ने किया विद्यालय निर्माण कार्य का शिलान्यास
रांची: नामकुम प्रखण्ड, हुवांगहातु पंचायत के उलातू गांव में उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में तीन कमरा एवं 91 मीटर चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने किया । इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि नामकुम सतीश पंडा,जिला परिषद रीता होरो, प्रखण्ड प्रमुख नामकुम आशा कच्छप, माधो कच्छप,कल्याण लिंडा, हुवांगहातु मुखिया विवेक मुंडा ,प्रधान हरिहर मुंडा,कृष्णा मुंडा,पंचायत समिति गुरुसहाय मुंडा, सुखलाल मुंडा, सोमरा लोहरा,सुग्रीव मुंडा,महावीर नाग,एतवा संडिल,हरीश मुंडा,दयानंद मुंडा,धनंजय मुंडा, करण मुंडा,संतोष बड़ाइक,खुदिया कच्छप,विनोद लोहरा एवम उस क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग उपस्थित थे।

