लातेहार में आयोजित चुनावी सभा में नहीं पहुंच पाई कल्पना, मंच पर भावुक हुए मंत्री वैद्यनाथ राम
लातेहार: विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशी बैद्यनाथ राम का सासंग में आयोजित चुनावी सभा का रंग उस समय फीका पड़ गया जब कार्यक्रम के अंतिम छान तक गांडेय की विषयक कल्पना सोरेन नहीं पहुंच पाई।
सासंग में आयोजित चुनावी सभा में गठबंधन के सभी नेताओं ने बारी बारी से आम जनों को संबोधित किया। अपने संबोधन में झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव ने कहा कि बीजेपी सरकार विकास कार्यों में बाधा डालने का काम करती हैं। आज जब झारखंड में झामुमो की सरकार लोकप्रिय हो चुकी है तब यहां झारखंड की खनिज संपदाओं पर दूसरे राज्य नेताओं की नजर लग रही है।
विधान सभा चुनाव में बाहर के नेताओं ने यहां पर गिद्ध दृष्टि बनाई हुई है। झामुमो की मांईयां सम्मान योजना,बिजली माफी योजना,कृषि कर्ज आम जनता को काफी राहत पहुंचाने का काम कर रही है। यह बात बीजेपी के नेताओं को नहीं पच रहा है।
इधर अपने संबोधन में गठबंधन प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने कहा कि झारखंड में झामुमो ही सर्वागीन विकास कर सकती है। आज हमारी सरकार ने शिक्षा,चिकित्सा,सड़क, बिजली,पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया है। झारखंड के लाखों महिलाओं को मांईयां सम्मान योजना का लाभ देकर उन्हें मजबूती प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा कि सासंग में कल्पना के नहीं आने का कारण बीजेपी का षड्यंत्र बताया। बीजेपी नहीं चाहती है कि झामुमो के नेता चुनाव जीते और झारखंड का विकास हो,लेकिन यहां की।जनता जागरूक है. वह झामुमो के पक्ष में मतदान कर हेमंत सोरेन की सरकार बनाएगी।