DC-SP ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा , मतदान कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 27 मई को जिले के खूंटी, मुरहू एवं अड़की प्रखण्ड में (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए) मतदान डाले जाएंगे। इसको लेकर निर्वाचन क्षेत्र के कुल 505 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों को बिरसा कॉलेज परिसर अवस्थित बहुउद्देश्यीय भवन, खूँटी में बनाये गए डिस्पैच सेंटर से मतपेटी/मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। मतपेटी/सामग्री प्राप्त कर मतदानकर्मी अपने – अपने दल के साथ खूंटी, मुरहू एवं अड़की प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त ने मतदान कार्य में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्भिक होकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाािधकारी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनकी सजगता एवं कार्यकुशलता पर सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू मतदान संभव है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनव कराना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है। इसमें किसी तरह की त्रुटि या समस्याएं नहीं होनी चाहिए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से कुल 505 मतदान दलों को विभिन्न कलस्टर/मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *