कड़ी सुरक्षा के घेरे में जेएसएससी कार्यालय, दस्तावेज सत्यापन का चल रहा काम
रांची: सीजीएल परीक्षा में बड़बड़ी और फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोमवार को छात्र नेता देवेंद्र महतो की अगुवाई में जेएसएससी कार्यालय घेराव करने जा रहे छात्रों को सुरक्षा बलों ने बेरीकेटिंग में ही रोक दिया है। साथ ही जेएसएससी कार्यालय में बगैर जांच पड़ताल के किसी भी छात्रों को घुसने नहीं दिया जा रहा है।जेएसएससी कार्यालय के पांच सौ मीटार के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। यह सुरक्षा बीस दिसंबर तक लगाया गया है।
जीएससी ने 16 से 22 दिसंबर के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित 2.231 अभ्यर्थियों की को बुलाया है। उन्होंने झारखंड सामान्य योग्यता धारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा उत्तर की है। उसमें करीब 3 लाख 4000 अभ्यर्थी शामिल है।
उधर जेएसएससी कार्यालय घेराव करने जा रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने कई जगह बेरिकेटिंग किया है। इसमे हजारों छतों को को पहले नुमबर पर किये गए बेरिकेटिंग पर ही रोक दिया गया है। छात्र नेता देवेंद्रणतः महटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि भारी सुरक्षा इंतजाम और निषेधज्ञा के बावजूद छात्र जेएसएससी कार्यालय के पास इकट्ठा हो रहे हैं। हमारा मकसद आयोग की दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को रोकना है। उन्होंने कहा कि सभी 24 जिले से हजारों अभ्यर्थी रांची पहुंचे हैं और वह जेएसएससी कार्य लेकर घेराव करेंगे।