आदिवासी रैली के माध्यम से जेपी नड्डा ने हेमन्त सोरेन सरकार पर किया हमला,कहा-यह सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब गई है
रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रविवार को भाजपा एसटी मोर्चा द्वारा धरती आबा बिरसा मुंडा विश्वास रैली जतारा का आयोजन किया गया. महारैली में 32 जनजातीय समूह के हजारों लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. मौके पर जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा
भाजपा ने हमेशा आदिवासियों का कल्याण किया है. अटल जी ने अलग राज्य झारखण्ड का गठन किया. आदिवासियों के कल्याण के लिए जनजातीय मंत्रालय का गठन किया.उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति की रक्षा होनी चाहिए. देश आजादी में आदिवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं का जमकर बखान किया. साथ राज्य सरकार पर केंद्र प्रायोजित योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर नहीं उतारने का आरोप भी लगाया. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. यहां पर अंधेर नगरी चौपट राजा है। सरकार के मुखिया से लेकर मंत्री और अधिकारी इस खेल में लगे हुए हैं.उन्होंने कहा कि सीएम हेमन्त सोरेन अपने,अपनी पत्नी और अपने रिश्तेदार के नाम पर खदान आवंटन कराते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारी के घर पर जब रेड पड़ता है और करोड़ों रूपये मिलते हैं तो राज्य के मुखिया को दर्द होता है.
इस सरकार को अब जनता बर्दास्त नहीं करने वाली है.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम भाजपा ने किया हैं। आदर्श ग्राम योजना का लाभ दिया गया। अगर आप मुझे विश्वास दिलाते हैं तो यह विश्वास रैली सफल होगी।
वहींबाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक जमीन सोरेन परिवार ने लूटा है.इस लुटेरी सरकार को अब बर्दास्त नहीं किया जा सकता है.उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस राज्य का गठन किया है. भाजपा ही इसे संवार सकती है.मंच से केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,राज्यसभा सांसद समीर उरांव,केन्द्रीय मत्री अन्नपूर्णा देवी सहित कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया. रैली में झारखण्ड जनजातीय नृत्य-संगीत भी प्रस्तुत किया गया.