झामुमो ने आरटीआई के जरिए सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले पर राजभवन से मांगी जानकारी
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरटीआई के जरिए राजभवन से जानकारी मांगी है। इसमें सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े योग्यता के बारे में जानकारी मांगी है। झामुमो ने चुनाव आयोग से आए मंतव्य के बारे में जानकारी मांगी है। झामुमो ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा एक महीने पहले ही सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लीज मामले पर राजभवन को अपना मंतव्य भेज दिया है।लेकिन राजभवन ने इसको अबतक स्वर्वजनिक नहीं किया है। झामुमो लीगल सेल ने 9-ए से सम्बन्धित मामले पर आरटीआई फाइल किया है। आपको बता दें कि झामुमो ने इससे पहले चुनाव आयोग से सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले पर चुनाव आयोग के मंताब्य की प्रति मांग किया था। लेकिन चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया था,अब झामुमो ने आरटीआई का सहारा लेकर फिर से इसपर मुखर हो गया है। बहरहाल अब देखना होगा कि राजभवन इसपर क्या रुख अपनाया है।

