झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी ने फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
खूंटी : गोविंदपुर पंचायत मे तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बिरसा मेमोरीयल क्लब के तत्वाधान में सोमवार को शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप मे झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि रेभ नेलशन कंडुलना, रेभ महानन्द बारला, सलन बरसा, बिपुल लकड़ा, सुमित गुप्ता, अमर गुप्ता, बिरसा मेमोरीयल क्लब के सदस्य अनुज हेमरोम, अनूप लकड़ा, इरफ़ान खान, मनोहर धान, रोशन बैठा, द्विवेस राम, राज आईद, रोहित बारला, अंकित बारला, बैजू सुरीन, मानसीद होरो, अजित लोहरा, पवन सुरीन, लाला पहान, विकाश प्रधान, अजित होरो, अशोक डहंगा, अभिषेक प्रधान, जेम्स होरो, सोसो होरो, अटल बारला, सुकवन तोपनो, अभिषेक होरो, सुधीर डाग, सियोंन होरो, संदीप आईद, संजीत बागे, अमित लकड़ा मौजूद रहे।

