केनरा बैंक अंचल कार्यालय ने 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया

रांची: केनरा बैंक रांची अंचल कार्यालय ने महाप्रबंधक श्रीनाथ जोशी के मार्गदर्शन में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । 15 अगस्त को बी.डी. कुजूर, उप महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण किया । बैंक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
उप महाप्रबंधक ने संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश को स्वतंत्र करने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बैंकों की पहुँच दूर दराज के लोगों तक है, इसलिए सरकार अपनी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्यांवयन बैंकों के माध्यम से करती है। अतः हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कार्य पूर्ण सत्यनिष्ठा से करें और आम जनता के विकास में अपना योगदान दें, क्योंकि एक विकसित नागरिक से विकसित समाज बनता है और एक विकसित समाज से ही विकसित राष्ट्र बनता है। केनरा बैंक ग्राहकों को एमएसएमई, कृषि, पीएम स्वनिधि, स्वर्ण, स्वयं सहायता समूह, आवास, वाहन आदि क्षेत्रों में ऋण प्रदान कर रहा है। साथ ही, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई तथा अटल पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के लोग लाभांवित हो रहे हैं।
भारत सरकार के “मेरी माटी मेरा देश” – आज़ादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम के तहत कार्यपालकों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण भी किया गया। प्रमोद सर्राफ, सहायक महाप्रबंधक तथा श्री सुनील कुमार, सहायक महा प्रबंधक ने भी सभी को संबोधित किया। ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर आशीष कुमार मिश्र, मुख्य प्रबंधक तथा अंचल कार्यालय एवं स्थानीय शाखाओं के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *