कर्रा और तोरपा के झामुमो पदाधिकारियों की हुई बैठक,संगहन मजबूती और जनहित से जुड़े कई मुद्दे पर चर्चा

खूंटी: जिले के कर्रा और तोरपा विधानसभा अतर्गत 6पंचायत के झामुमो पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो कर्रा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद उरांव ने किया।आज की बैठक मुख्य रूप से 4 बिंदु पर विचार विमर्श किया गया।

  1. बूथ कमेटी गठन
  2. पानी, बिजली, की समस्या दूर करना
  3. सरकार की योजना को ग्रामीणों तक पहुंचना और चल रही योजनाओं का लाभ दिलवाना
    4.प्रत्येक माह पंचायत में बैठक करना. बैठक में मौजूद झामुमो केन्द्रीय सदस्य सुदीप गुड़िया ने विस्तार संगठन बारे जानकारी दिया और सरकार की चल रही योजना बारे मे बताया। योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीणों दिलवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बूथ को बेहतर तरीके गठन कर जमीनी स्थर पर काम करना है। हर हाल में चुनाव के लिए तैयार रहना है। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सदस्य सह पूर्व तोरपा विधान सभा प्रत्याशी सुदीप गुड़िया, झामुमो खूँटी जिला शोसल मीडिया प्रभारी राहुल केशरी, कर्रा प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष विनोद उराँव, झामुमो कर्रा सहसचिव नमजन होरो,झामुमो संघटन सह सचिव बिमल तोपनो,झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी कर्रा शम्भू शर्मा, पंचायत समिति पौलुस होरो, पंचायत समिति जोशेफ आईंद, समीर मुंडा,संतु नायक, राजकेश्वर गोप,मुन्ना हेरेंज,पंचायत अध्यक्ष खेदन लकड़ा, लाला होरो, गोशनर होरो, सहदेव भेंगरा,बांका लकड़ा, अजित उराँव, हरबेदान होरो,जोहन आईन्द,विजय आईन्द, सबनम होरो, एडवर्ड होरो, सनारती आईन्द, ग्रेस गुड़िया, चैतन्य उराँव, अमित खालखो, मोहन महतो, लियेन बरला,सुधीर नायक इत्यादि और कई सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *