मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम पार्टी संगठन से देंगे इस्तीफा…

रांची: चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को हो गया। लेकिन इसमें मंत्री पद के लिए लातेहार विधानाभ क्षेत्र से झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम को राजभवन से वारंट आया था। उनका मंत्री बनना तय हो गया था और इसके लिए वे तैयार होकर शपथ ग्रहण समारोह में राजभवन रवाना हो चुके थे। लेकिन रास्ते में ही उनको फोन आया कि आपको इस बार मंत्री पद के लिए ड्रॉप कर दिया गया है। इससे विधायक बैद्यनाथ राम को काफी दुख हुआ और इसे बहुत बड़ा अपमान बताया। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह गलत हुआ है। अपने राजनीति जीवन में पहली बार ऐसा हुआ है जिसे राजभवन से लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं इससे काफी आहत हूं। श्री राम ने कहा कि लातेहार विधनाभा क्षेत्र में एससी की आबादी 12 प्रतिशत है। दो दिन में यदि इंसाफ नहीं मिला तो कड़ा कदम उठा सकता हूं। यह अपमान किसी की कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।
वहीं इस खबर के बाद लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक समर्थकों में काफी निराशा है। समर्थकों ने कहा कि संगठन यदि अपना फैसला नहीं बदलता है तो इसका परिणाम आने वाले दिनों में बहुत ही खराब होगा। चंपाई सोरेन सरकार ने दलितों का अपमान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *