झारखंड का गाना कर्नाटका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में चयन
रांची : मेरी आवाज मेरी पहचान के बैनर तले बनाया गया एल्बम कर्नाटका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन किया गया है झारखंड वासियों के लिए गर्व की बात है । झारखंड का गाना दूसरे बड़े राज्य में नामांकित किया गया है ।ये झारखंड वासियों के लिए गर्व की बात है। रांची के एक होटल में एल्बम के लॉन्चिंग के मौके पर बॉलीवुड एक्टर देवेश खान ने बताया कि कर्नाटका फिल्म फेस्टिवल में झारखंड का गाना को चयनित करना सौभाग्य की बात है । उन्होंने नए-नए कलाकारों को आशीर्वाद दिया जिन्होंने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । नैना के नाम से एल्बम को काफी पसंद किया जा रहा है । उभरते सिंगर कुमार गहलोत और नीलम टोपनो ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है । सिंगर कविता होरो का कोरियोग्राफर भी शानदार है । छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकार राज गुप्ता के ऊपर इस गाने को फिल्माया गया है । मीडिया पार्टनर बुलंद अख्तर ने बताया कि प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाना है । उन्होंने नए नए कलाकारों के हौसले को बढ़ाया । पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है की आज झारखंड के गाने को कर्नाटक इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022 में जगह दिया गया । कैमरामैन पवन भगत ने अपने काम को शानदार तरीके से अंजाम दिया है ।