पूर्वी सिंहभूम की आदिवासी महिलाओं ने एपीपी एग्रीगेट खूंटी में मशरूम उत्पादन का लिया एक्सपोजर

खूंटी: ईस्ट सिंहभूम की आदिवासी ग्रामीण महिलाओं को जेटीडीसी के द्वारा सोमवार को खूंटी हूटार स्थित एपीपी एग्रीगेट मशरूम फार्म में एक्सपोजर विजिट कराया गया। इस विजित में 2 प्रखंड और 7 गांव के 200 लाभुकों उपस्थित हुए।

सभी ने मशरूम उत्पादन और उसके रख रखाव के बारे में जाना में जाना। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन एक ऐसा पहल है जिसके माध्यम से महिलाएं 5000 से लेकर 50000 तक महीने की आमदनी बना सकती हैं । उन्होंने बताया कि मशरुम से निर्मित आचार बड़ी पापड़ बिस्कुट समोसा आदि व्यापार का बड़ा केंद्र बनेगा । उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादकों का बाजारीकरण की समस्या हमारी फर्म द्वारा सुलभ कराई जाएगी ।
जेटीडीएस पूर्वी सिंहभूम के जिला परियोजना प्रबंधक रुस्तम अंसारी ने कहा कि अगर लाभार्थी इसको अपने रोजगार में शामिल करते हैं तो उनका जीवन स्तर और आय सृजन में बढ़ोतरी होगा और अपने जीवन स्तर को सुधार सकती हैं ।


इस अवसर पर जेटीडीएस के प्रभात कुमार दिलीप कुमार प्रदीप कुमार ए पी पी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार प़शिक्षिका पूनम सांगा गुड्डी देवी आदि ने संबोधित करते हुए मशरूम फल तोड़ने की विधि और उसके रखरखाव की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पारंपरिक आदिवासी गीत और नृत्य की भी प्रस्तुति की गई मशरूम पर आधारित गीत संगीत का लोगों ने जमकर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *