झारखंड में फैलेगा उजियारा, लागू हुई झारखंड की नई सोलर पॉलिसी, सीएम ने किया लांच
रांचीः झारखंड में जल्द ही उजियारा फैलेगा। इसकी वजह यह है कि पांच जुलाई से झारखंड में नई सोलर पॉलिसी लागू हो गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस नई सोलर पॉलिसी को लांच किया। इस मौके पर सीएम ने गिरीडीह सोलर सिटी का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की भौगोलिक स्थिति हर जगह अलग-अलग है। ऐसे में कई दुरुह जगहों पर ट्रांसमिशन लाइन से बिजली पहुंचाना मुश्किल है। ऐसी परिस्थिति में सोलर पावर ही एक बेहतर विकल्प है। गिरीडीह जिला को सोलर सिटी बनाया जा रहा है. राज्य सरकार ने अगले पांच साल में लगभग 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा किसान सोलर वाटर पंप सेट योजना के लिए वेब पोर्टल, धनबाद एवं दुमका हवाईअड्डा पर 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट एवं गिरिडीह सोलर सिटी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पावर प्लांट परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. उर्जा सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि पॉलिसी का लाभ आम जनों से लेकर व्यवसायियों को मिलेगा। थर्मल पावर की खपत बढ़ती जा रही है. ऐसे में जरूरी है कि सोलर पावर को बढ़ावा दिया जाए। मौके पर सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, जेबीवीएनएल के एमडी केके वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
बॉक्स के लिए
गिरिडीह राज्य का पहला सोलर सिटी बनेगा
गिरिडीह राज्य का पहला सोलर सिटी बनेगा. इस योजना के तहत गिरिडीह के लगभग 40 हजार घरों में सोलर प्लेट लगेंगे. जिन लोगों की सालाना आय तीन लाख से कम होगी, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. योजना के तहत राज्य सरकार 60 प्रतिशत राशि वहन करेगी. बाकी लाभुकों को देना होगा.