आशाराम बापू के भक्तों का उमड़ा हुजूम,बापू को रिहा करने की मांग

रांची: 86 वर्षीय वयोवृद्ध संत आशारामजी बापू के गंभीर स्वास्थ्य के चलते उन्हें अनुकूल व बेहतर त्वरित उपचार व उनकी शीध्र रिहाई की मांग को लेकर राजधानी रांची में हजारों की संख्या में बापू के भक्त साधक भाई-बहनों का जूटान बुधवार को हुआ। देशव्यापी कार्यक्रम के तहत छगनलाल धर्मशाला लेक रोड के समीप से कचहरी रोड होते हुए मौन यात्रा निकाली गयी जो राजभवन तक गयी। सैंकड़ों पुरूष- महिलाओं-बच्चों ने हाथों में होंर्डिंग-बैनर तख्ता लेकर बापू के रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बापूजी निर्दोष है बापू को रिहा करो, सच के साथ जो खड़ा नहीं हुआ हमारा नेता नहीं, बापू का केस बोगस जैसे अनेक नारे लगाए गए। सरकार होश में आओ. योग वेदांत सेवा समिति व महिला मंडल के तत्वाधान में राजभवन के पास जाकर राज्यपाल महोदय को राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके जरिये बापू को शीध्र न्याय दिलाने ओर वर्तमान में स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत जमानत या पैरोल देने की मांग की गयी। हजारों साधक •भाई बहनों ने एक साथ कहा कि अगर सरकार अवि लंब बापू को रिहा करने की कार्रवाई नहीं करती तो आगामी लोकसभा चुनाव में देशभ र के 15 करोड़ से अधिक साधक •भाई बहन उन्हें सबक सिखाएगी, वोट का बहिष्कार भी करेगी। वर्तमान सरकार को हम वोट नहीं देंगे दागी व्यक्तियों को भ्रष्टाचारियों को सरकार अपने में शामिल करके उनकी न्यायिक प्रक्रिया को छोटी कर देती है और तुरंत उन्हें सुविधा प्रदान करती है यह पाक साफ हो जाते हैं न्यायपालिका भी जनहित में राष्ट्रहित में मामलों को संज्ञान में लेती है सरकार और न्यायपालिका से अनुरोध है की पूज्य संत श्री आसाराम बापू के बढ़ती हुई उमर को देखते हुए 40 बार पैरोल की अपील की गई लेकिन पैरोल नहीं दी गई। यह अभी षड्यंत्र नहीं लगता है। रैली में कई महिलाओं के आंखो से आंसू •भी छलक पड़े थे। बता दें कि, देशभ र में 17 हजार से अधिक युवा सेवा संध, 1400 योग वेंदांत समिति, 2000 से अधिक महिला मंडल अभी संचालित हैं। इस अवसर पर योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष धमेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार को अविलंब हमारी आवाज को सुनना चाहिए और बापू को रिहा करने की कार्रवाई करनी चाहिए। धर्म की राजनीति करने वाली सरकार यह मालूम होना चाहिए राम मंदिर के नाम पर जो जनता को गुमराह किया जा रहा है सरकार द्वारा उन्हें मालूम होना चाहिए कि पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू लोगों के हृदय में राम को स्थापित किए हैं सड़क शिष्यों को किसी मंदिर की आवश्यकता नहीं धर्म के नाम पर देशवासियों को गुमराह ना करें बापू को रिहा करें अन्यथा बापू के भक्त वर्तमान सरकार के पक्ष में वोट नहीं करेंगे साधको से आग्रह किया कि आप सोशल मीडिया पर बने रहें और सरकार का बहिष्कार करें जब तक बापू को पैरोल नहीं मिलती रिहा नहीं होते । बिहार-झारखंड के कार्यकम आयोजन प्रभारी संदीप •भाई ने कहा कि गुरूदेव आशारामजी बापू विगत 11 वर्षो से जोधपुर जेल में बंद हैं। न अभी तक पेरोल, न ही बेल मिल पाया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनका स्वास्थ्य भी बेहतर नहीं है। दो बार हार्ट अटैक भी आ चुका है। बापू के द्वारा खुद कई बार आयुर्वेदिक उपचार के लिए पेरोल की मांग की गयी है,लेकिन सरकार और कानून व्यवस्था लगातार अनदेखी कर रही है। महिला मंडल से दीपांजलि बहन ने कहा कि बापू को आयुर्वेदिक उपचार से काफी लाभ होता है ऐसे में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। रांची में विशाल राज्यस्तरीय जनजागृति मार्च में रांची जिला के अलावा, बोकारो, जमशेदपुर, लोहरदगा, डालटेनगंज, धनबाद,,खूंटी सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में बापू के भ क्त शामिल हुए। रैली के सफल संचालन में संदीप •भाई, मनीष •भाई, विशाल गुप्ता,सचिन इंदवार, प्रवीण •भाई, संतोष गुप्ता जितेंद्र सिंह, प्रबीर सिन्हा, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, सोमेन दत्ता, राजीव सिंह, सीता छत्रि, दीपांजलि बहन, रोशन कुमार, दीक्षा कुमारी अर्चना प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *